फेसबुक के स्वामित्व वाला ऐप व्हाट्सएप हर वर्ष अपने कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देता है। पिछले वर्ष व्हाट्सएप ने विंडोज और ब्लैकबेरी के लिए सपोर्ट बंद कर दिया था।
जानकारी के मुताबिक नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही व्हाट्सएप कुछ डिवाइस के लिए अपना सपोर्ट बंद करेगा। बताया जा रहा है कि नए वर्ष में ios 9 और एंड्रॉयड 4.0.3 पर चलने वाले फोन में व्हाट्सएप नहीं चलेगा।
iphone 4 और इससे पहले कि iPhone में व्हाट्सएप काम नहीं करेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक एंड्राइड की बात करें तो आईओएस की तरह ही जिन फोन में एंड्रॉयड का 4.0.3 वर्जन है। वह नए साल में व्हाट्सएप का उपयोग नहीं कर पाएंगे। इस लिस्ट में LG, Optimus black, HTC Desire, Motorola Droid Razr, और Samsung Galaxy S2 जैसे फोन का नाम है।
कीर्ति भाटिया