इन दिनों WhatsApp पर ही ज्यादातर चैट्स होती है। ऑफिशियल हो या अनऑफिशियल चैट। ऐसे में कई बार लोग मैसेज भेजकर डिलीट भी कर देते है। मैसेज डिलीट होने पर मन बेचैन हो जाता है कि आखिर क्या लिखा होगा, क्या डिलीट किया होगा। इसलिए हमने सोचा क्यूं न आपको एक ऐसा तरीका बताया जाए जिससे आप डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ सकते हैं।
आपको बता दें कि, वॉट्सऐप पर किसी भी मैसेज के एक बार डिलीट होने के बाद उसे नहीं पढ़ा जा सकता है। लेकिन अब चिंता की बात नहीं है। आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसकी मदद से आप मैसेज पढ़ सकते हैं। आइए जानते हैं ट्रिक।
• Google Play Store से WhatsRemoved+ ऐप को डाउनलोड करें
• ऐप को खोलते ही आपसे कुछ परमिशन मांगे जाएंगे इन्हें allow कर दें।
• अब WhatsApp को एक्सेस करने की परमिशन को सेलेक्ट करें।
• अब जब भी कोई WhatsApp पर मैसेज डिलीट करेगा, आप उसे यहां पढ़ सकते हैं।
• ये ऐप सिर्फ एंड्रॉयड फोन्स पर ही उपलब्ध है।
आपको बता दें कि, गूगल प्लेस्टोर पर ऐसे कई ऐप्स मौजूद हैं जो आपको वॉट्सऐप के डिलीट मैसेज को पढ़ने में मदद कर सकते हैं और आप अपने सुविधा अनुसार ऐप्स का चुनाव कर सकते हैं। हालांकि, IOS यूजर्स के लिए ऐसी कोई सुविधा मौजूद नहीं है।
कीर्ति भाटिया