Vivo ने साल 2020 के आखिरी महीनें यानी दिसंबर 2020 में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V20 Pro 5G लॉन्च किया है। आपको बता दें कि, Vivo V20 Pro 5G, कुछ दिन पहले लॉन्च हुए Vivo V20 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस फोन की कीमत 29,990 रुपये है।
Vivo V20 को जहां सिंगल सेल्फी कैमरे और 4g के साथ लॉन्च किया गया था, वहीं Vivo V20 Pro को 5g और डुअल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। ऐसे में इसका मुकाबला सीधे तौर पर गूगल पिक्सल 4A और OnePlus Nord से है।
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.44 इंच का फुल एचडी एमोलेड,HDR डिस्प्ले दिया गया है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज है। अगर कलर की बात करें तो यह फोन दो वेरियंट में आता है, सनसेट मेलोडी और मिडनाइट जैज।
फ्रंट की बात करें तो सेल्फी के लिए 44MP+8MP ऑटो आईफोकस कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको बैटरी 4000mAh (33W) देखने को मिलेगी।
कीर्ति भाटिया