इन दिनों सभी मोबाइल कंपनियां ज्यादा-से-ज्यादा उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ने के लिए नए-नए ऑफर पेश कर रही है। इसी बीच वोडाफोन-आइडिया (vodafone idea) ने एक खास फैमिली प्लान लॉन्च किया है । इस प्लान के तहत केवल ₹948 के मासिक बिल से पांच लोग फायदा उठा सकते हैं।
प्लान के तहत जो अतिरिक्त कनेक्शन प्लान से जोड़े जाएंगे, उन पर 30GB डेटा ही मिलेगा। हालांकि, वॉइस कॉल अनलिमिटेड कर सकेंगे। साथ ही 100 फ्री SMS की सुविधाएं उपलब्ध है।
कंपनी Vi Movies and TV का एक्सेस भी दे रही। अमेजन प्राइम और जी5 का सालाना एक्सेस सिर्फ प्राइमरी कनेक्शन के लिए उपलब्ध है। फिलहाल इस प्लान को केवल कंपनी ने यूपी-ईस्ट (UP -EAST) सर्किल में लॉन्च किया है।
कीर्ति भाटिया