नए साल के आगाज के साथ ही ऑटोमोबाइल कंपनियां ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा लेकर आ रही है। इसी के साथ टाटा मोटर्स भी Altroz की लॉन्चिंग की तैयारी कर चुकी है। जिसका कंपनी ने हाल ही में एक टीज़र वीडियो जारी किया है। जो काफी सुर्खियों में हैं। आपको बता दें कि, कंपनी ने जो टीज़र वीडियो जारी किया है, इस पर “Your Santa Altroz” Coming soon लिखा हुआ है।
अल्ट्रॉज का सेंटा अवतार क्रिसमस के लॉन्च करने की प्लानिंग है। लॉन्च के बाद ही कंपनी इसकी बुकिंग भी शुरू कर देगी। जनवरी से कार की डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी। इस नए मॉडल में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर का उपयोग किया जाएगा। एक खबर की माने तो कार निर्माता इस नए वैरिएंट को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी पेश कर सकती है।
टाटा की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज कुल 6 वेरिएंट्स XE, XM, XM+, XT, XZ और XZ (O) में आती है। टाटा ने हाल ही में अल्ट्रॉज का नया मिड-स्पेक XM वेरिएंट लॉन्च किया है। अल्ट्रॉज की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपए से लेकर 9 लाख रुपए तक बताई जा रही है। एक रिपोर्ट की मानें तो इसकी एक्सशोरूम कीमत 10 लाख के आस-पास बताई जा रही है। आपको बता दें कि, Altroz की क़ीमत 5.44 लाख रुपये से लेकर 8.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली तय की गई है।
कीर्ति भाटिया