भारत-चीन सीमा विवाद के बाद अब तमाम कंपनियां चीनी उत्पादों के खिलाफ अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहे हैं। इसी बीच भारतीय कंपनी ने लॉन्च किया Inblock स्मार्टफोन। यह स्मार्टफोन सरकार के वोकल फॉर लोकल कैंपेन को बढ़ावा देते हुए लॉन्च किया है। कंपनी की और से Inblock सीरीज़ के तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं E10 , E12 और E15।
इस E सीरीज़ में E10 , E12 और E15 स्मार्टफोन बाजार में उतारे गए हैं। स्मार्टफोन्स की क़ीमत 4,999 रुपये से लेकर 11,999 रुपये के बीच है और सभी फोन्स ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। एक महीने बाद इसे ऑफलाइन बिक्री के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी का दावा है कि नए स्मार्टफोन्स में चीनी कलपुर्जों का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
कीमत की बात करें तो Inblock E12 की क़ीमत 7450 रुपये है। E10 की क़ीमत की बात करें तो यह तीन वेरिएंट हैं, 1 -16 , 2 -16 और 3 -16 जो कि 4999 रुपये, 5999 रुपये और 6499 रुपये की क़ीमत में मिलेगा। E15 मॉडल एक प्रीमियम सेगमेंट का फोन है। इसकी क़ीमत 8600 से शुरू होकर 11999 रुपये तक जाएगी।
आपको बता दें कि, इस फोन में किसी भी तरह की परेशानी होने पर यूजर्स को सर्विस सेंटर पर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि सर्विस टीम घर आकर फोन ठीक करेगी। इसके अलावा फोन के न बन पाने की स्थिति में नया फोन भी दिया जाएगा।
कीर्ति भाटिया