भारतीय कंपनी सैमसंग इंडिया जल्द ही एम सीरीज में नए मेंबर को जोड़ने जा रही है और साथ ही साल के पहले सप्ताह में सैमसंग अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि सैमसंग 7 जनवरी को ‘Max Up’ इवेंट का आयोजन कर रही है जिसमें Samsung Galaxy M02s को लॉन्च किया जाएगा। Galaxy M02s पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy M01s का अपग्रेडेड वर्जन होगा।
सैमसंग ने अभी क़ीमत का खुलासा नहीं किया है। अगर हम बात करें फीचर्स की तो Samsung Galaxy M02s की डिस्प्ले 6.18 इंच की है। Samsung Galaxy M02s में 4 जीबी रैम है। अगर हम बैटरी की बात करें तो बैटरी 5000mAh के साथ आएगी। जिसे लेकर कंपनी का दावा 24 घंटे का बैकअप है।
Samsung ने साल 2020 में M सीरीज के करीब 1.5 करोड़ स्मार्टफोन को भारत में बेचा है, जिसकी कुल क़ीमत 2.5 बिलियन डॉलर रही है। Samsung की पिछले साल के मुकाबले साल 2020 की तीसरी तिमाही में ग्रोथ करीब 38 पर्सेंट रही थी। इस दौरान कंपनी ने करीब 1.21 करोड़ यूनिट की शिपमेंट की थी। Samsung का ग्लोबल स्तर पर भारत में बड़ा मार्केट है।
कीर्ति भाटिया