इस साल के शुरुआती महीने से ही लगाता स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। लेकिन इसी बीच POCO M2 और POCO C3 के दाम घट गए हैं। POCO M2 की क़ीमत ₹10090 थी जो अब घट कर ₹9999 हो गई और POCO C3 की क़ीमत ₹8999 थी जो अब घटकर ₹8499 हो गई है।
Poco M2 पहला 6GB + 64GB और दूसरा 6GB + 128GB वैरिएंट में आता है।
Poco M2 में 6.53 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दी है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है। अगर बैटरी की बात करें तो 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया था कि सिंगल चार्ज में बैटरी 2 दिन तक चल सकती है और बैटरी 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।
Poco C3 4GB + 64 GB वैरिएंट में आता है। Poco C3 में 6.43 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दी है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। अगर बैटरी की बात करें तो 5000mAh की बैटरी दी गई है,जो 10 वॉट के चार्जर के साथ आती है।
कीर्ति भाटिया