मोटोरोला कंपनी मोटो जी-सीरीज के एक नए फोन पर काम कर रही है। हाल ही में यह फोन गूगल प्ले कंसोल पर नजर आया है, जिससे फोन के कुछ जरूरी स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं।कंपनी फोन की लॉन्चिंग अगले साल की शुरुआत में कर सकती है। लेकिन कंपनी ने अभी तक फोन के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक़, टेक टिपस्टर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि Moto G Play (2021) स्मार्टफोन गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 460 प्रोसेसर, 3GB रैम होगी। साथ ही यूजर्स को इस डिवाइस में 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल होगा। वहीं, मोटो जी प्ले 2021 एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
Moto G Play (2021) की तस्वीर को देखें तो यह अगामी डिवाइस नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा। साथ ही इसमें मोटे बेजल दिए जाएंगे। इसके अलावा फोन के राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन होंगे। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह फोटो Moto G Play (2021) की है या फिर इसके प्लेसहोल्डर की।
आपको याद दिला दें कि, कंपनी ने नवंबर के अंत में Moto G 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। इसकी कीमत 20,999 रखी गई है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Moto G 5G एंड्राइड 10 पर काम करेगा। इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर, 6 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 5,000mAh की बैटरी और 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है।
कीर्ति भाटिया