भारतीय स्मार्टफोन मेकर कंपनी माइक्रोमैक्स ने कुछ दिन पहले ही Micromax IN 1b फोन लॉन्च किया था। अब कंपनी ने घोषणा की है कि इसकी पहली सेल 10 दिसंबर को होगी।
इससे पहले 26 नवंबर को इसकी पहली सेल लॉजिस्टिक कारणों से कैंसल हो गई थी। इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने के पीछे कंपनी का फोकस चाइनीज ब्रांड को टक्कर देना है। माइक्रोमैक्स ने ट्वीट के जरिए तारीख का खुलासा किया है। फोन की कीमत 6999 रुपये से शुरू होती है और इसे माइक्रोमैक्स की आधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
माइक्रोमैक्स का यह स्मार्टफोन दो वेरियंट 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरोज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरोज में आता है। 2 जीबी रैम मॉडल की कीमत 6999 रुपये और 4 जीबी मॉडल की कीमत 7999 रुपये है। यह स्मार्टफोन ग्रीन, ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
माइक्रोमैक्स के एंट्री लेवल माइक्रोमैक्स इन 1बी में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले लगी है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड इस फोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर लगा है। इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी है, जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 13 MP प्राइमरी सेंसर वाला डुअल कैमरा है।
ऑफर की बात करें तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को 5 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है।
कीर्ति भाटिया