Infinix Smart HD 2021 आज 16 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा।Flipkart की लिस्टिंग ने पहले ही खुलासा कर दिया था कि स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा और यहां तक कि ई-कॉमर्स दिग्गज ने इसकी भारत में क़ीमत का खुलासा लॉन्च से पहले ही कर दिया था। इस स्मार्टफोन के लॉन्च में कुछ ही घंटे बाकी हैं और ऐसे में Flipkart पर इसकी क़ीमत का खुलासा हो गया है। भारत में यह ₹5,999 की क़ीमत के साथ दस्तक देगा।
इस फोन में 6.1 इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ सेल्फी कैमरा के लिए नॉच मौजूद होगा। इसके अलावा फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। वहीं, फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर रियर पैनल पर दिया जाएगा, जिसके साथ डुअल-रियर कैमरा और फ्लैश मॉड्यूल मौजूद होगा।
पिछले दिनों सामने आई रिपोर्ट के अनुसार यह फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा, जिसमें 720×1,560 पिक्सल रिजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ अधिकतम 500 निट्स ब्राइटनेस मिलेगी। साथ ही इनफिनिक्स स्मार्ट एचडी 2021 में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा।
कीर्ति भाटिया